ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





बाजपुर:-
भले ही आपने बारिश के बाद बाढ़ का मंजर जरूर देखा होगा, लेकिन जब बिना बारिश के बाढ़ आ जाये और क्षेत्र जलमग्न हो जाये तब एक आश्चर्य की बात हो जाती है। ऐसा ही मंजर उधम सिंह नगर के बाजपुर में देखने को मिला है। जहाँ बिना बारिश के क्षेत्र में बाढ़ आ गयी जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। इतना ही नहीं बल्कि गांव को जोड़ने वाले मार्ग तक बाढ़ में बह गए हैं और नैनीताल हाइवे जलमग्न हो गया जिसका तमशा देखने क्षेत्र के लोगो का जमाबड़ा लग गया।
बड़ी ख़बर: मनमाने ढंग से हो रहा घनसाली बस अड्डे का निर्माण, नहीं रुक रहा विवादों का नाम।
आपको बता दें बीते रात्रि पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई जिसके बाद इसका असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिला है. उधम सिंह नगर के बाजपुर में बिना बारिश के बाढ़ आ गयी जहाँ बिना बरसात के बाड़ का तमाशा देखने लोग उमड़ पड़े और वीडियो बना कर सोशल मीडिया में खूब वायरल करने लगे. आज बिना बारिश के अधिकांश नदियों में पानी आ गया है. बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्र झाड़खंडी जबरान में पानी घुस गया जिससे लगभग 40 घर पूरी तरहां से प्रभावित हो गया है इन गाँवो का रास्ता कटने से ये लोग घरो में ही कैद हो गए हैं. आना जाना एक दम बंद हो चूका है. बिना बारिश के आई इस बाढ़ ने क्षेत्र में अपना खूब जम कर आफत मचाई है. इतना ही नहीं बल्कि नैनीताल हाइवे पर पानी आ गया जिससे सड़क पर समंदर जैसा मंजर पैदा हो गया है. लोगो को आने जाने में भारी दिक्कत का समाना करना पड़ा रहा है।
वहीं तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि पहाड़ों पर हुई बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आए हैं जिस का स्थलीय निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और राजस्व विभाग की टीम बनाई गई है। जिससे लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...