Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मनमाने ढंग से हो रहा घनसाली बस अड्डे का निर्माण, नहीं रुक रहा विवादों का नाम।

04-08-2022 03:40 AM

घनसाली:- 

    मुख्य बाजार घनसाली में मंड्डी परिषद के द्वारा मनमाने ढंग से किए जा रहे बस अड्डे निर्माण को लेकर घनसाली बाजार के व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता अजय कुमार पैन्यूली का घेरवा कर लोनिवि की सड़क की और जबरन लगाई जा रही बांड्री वाल को हटाने की मांग की है साथ ही बस अड्डे पर दो मुख्य द्वार बनाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़:- उत्तरकाशी के नेलांग घाटी में आर्मी जवानों के साथ दर्दनाक हादसा

    प्रखंड के मुख्य बाजार घनसाली में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जनता की मांग पर मुख्यमंत्री के द्वारा वर्ष 2017 में एक बस अड्डे निर्माण की स्वीकृति दी थी जिस को बनाने की जिम्मेदारी मंडी परिषद को दी गई है, कार्यदाई संस्था के द्वारा उक्त बस अड्डे का निर्माण 150 लाख की लागत से 18 माह में पूरा किया जाना हैं। लेकिन यह बस अड्डा भी विभागीय अधिकारियो की भ्रटाचार की भेट चढ़ गया है करोड़ों कि लागत से बनने वाले बस अड्डे का निर्माण मेन ठेकदार के बजाय पीटी ठेकेदार के मुंसी के भरोसे छोड़ दिया गया हैं विभाग के अधिकारियों के द्वारा मनमाने ढंग से किए जा रहे कार्य का विरोध करते हुए बाजार के व्यापारियों ने मौके पर आए अपर अभियंता अजय कुमार पैन्यूली का घेराव कर बाजार की ओर लोनिवि की सड़क पर बनाई जा रही बांडरी वाल को हटाने की मांग की है व्यापारियों का कहना है कि कार्यदाई संस्था द्वारा डीपीआर और नक्से हिसाब से कार्य करने के बजाय अपने मनमाने तरीके से कार्य करने में लगे है मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स और लोनिवि के सहायक अभियंता सुधीर नैथानी के द्वारा मौके पर बताया गया कि कार्यदाई संस्था द्वारा बस अड्डे की बांड्रीवाल को सड़क की नाली में बनाया जा रहा है जो को ग़लत है जिसे अब करीब 1.80 मीटर अंदर रखने को कहा गया है। जिस के बाद ब्यपारियो ने उक्त जगह पर दीवार निर्माण न करने और बस अड्डे पर दो गेट इन और आऊट बनाने की मांग की है। ऐसा न करने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी हैं। लोगो  के द्वारा बस अड्डे के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगाए जा रहे हैं। बाजार वासियों का कहना है कि विभाग द्वारा बस अड्डे की चार दिवारी निर्माण में भी कार्य कि गुणवत्ता ठीक नहीं रखी गई है। जिस की जांच की जानी चाहिए।

    वहीं उपजिलाधिकारी घनसाली ने कहा कि मामले कि जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो पब्लिक हित में होगा उसे करवाया जाएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह खाती का कहना है कि मंडी परिषद के द्वारा हमारी रोड पर बांड्रीवाल दी जा रही थी जिसे हटा कर अब 1.80 मीटर अंदर दीवार दी जाएगी इस मौके पर विजय सिंह,पवन राणा,दीपक राणा,गैना सिंह,गंगा सिंह, यशपाल सिंह,महावीर सिंह, पंकज, आनंद बिष्ट, दिनेश, आरएनपी कंसवाल, आदि कई लोग मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...