Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डॉ अम्बेडकर की मूर्ति पर खूनी संघर्ष, चार लोग गंभीर, 2 पुलिस कर्मी भी चोटिल।

25-08-2022 06:00 PM

लक्सर, हरिद्वार:- 

    लक्सर तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर दो अलग-अलग पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गई जो बड़े खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए संघर्ष में दो पुलिस कॉन्स्टेबल को भी हल्की चोटें आई। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने कंट्रोल रूम फोन किया और ज्यादा फोर्स मंगाने की मांग की।

मां की डांट से नाराज होकर 12 वर्षीय छात्र फांसी के फंदे पर झूला।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर तहसील के प्रतापपुर गांव में अंबेडकर की मूर्ति लगी है एक युवक मूर्ति की सफाई कर रहा था तभी अचानक कश्यप समाज के कुछ युवक वहां पर आए और सफाई कर रहे शुभम के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई कहासुनी होते देख दलित समाज के लोग भी वहां आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी मारपीट खूनी संघर्ष में पता लगाया दोनों पक्षों में धारदार हथियार से दूसरे पर वार किया जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें 2 लोगों की हालत नाजुक है। राजा पुत्र ओम प्रकाश के सर पर तवल से वार किया जिसके कारण राजा पुत्र ओम प्रकाश वहीं पर गिर गया। शोर शराबा सुनकर गांव वाले इकटठा होगये जिनको देखकर कश्यप समाज के लोग और दलित समाज के लोग एक दूसरे पर वार करते नजर आए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा पुलिस के 2 कांस्टेबल भी उन की चपेट में आ गए। रायसी चौकी पुलिस ने हालात बिगड़ते देख प्रशासन को कांटेक्ट किया सूचना पर एस डी एम लक्सर गोपाल राम भीनमाल तहसीलदार शालिनी मोर्या सीओ हेमेंद्र नेगी लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट सहित थाना खानपुर पुलिस थाना कनखल थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने की ।कोशिश की पुलिस फोर्स को देखकर उपद्रवी मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाने के लिए पूरी पूरी कोशिश की लेकिन हरिजन समाज के लोग नहीं माने और उन्होंने भीम आर्मी को सूचना दे दी जिस पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह अपने साथियों के साथ मौका पहुँचे जिसको देख कर हरिजन समाज जोर-जोर नारेबाजी करने लगे पुलिस प्रशासन कोआक्रोश का सामना करना पड़ा।वहीं कश्यप समाज के लोगों का कहना है कि यह जमीन विवादित है जिस पर यह कई महीनों से झगड़ा चल रहा है जिस पर हरिजन समाज के लोगों ने जबरदस्ती बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाकर कब्जा किया हुआ वहीं दूसरे पक्ष का कहना है की यह जमीन हरिजन समाज को पूर्व प्रधान कश्मीरा सिंह ने दान में दी है जिसका उनके पास साक्ष्य है।

    वही उप जिलाधिकारी गोपालराम विनबाल का कहना है की जिस जगह पर है बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित थी उस जगह की जांच कराई जा रही है जमीन किसकी है किस ने किस को दान में दी थी उसकी जांच की जा रही है फिलहाल मीडिया के माध्यम से सभी ग्राम वासियों यह मैसेज भेजा गया है शांति बनाए रखें। वही हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मूर्ति स्थापना को लेकर दो अलग-अलग पक्षों में विवाद हो गया है जिसमें हरिजन समाज और कश्यप समाज के लोग बीच खूनी संघर्ष हुआ है। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी है उनको बख्शा नहीं जाएगा।फरार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।जगह-जगह दबिश दी जाएगी जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वही कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि शुभम पुत्र रिशिपाल द्वारा तहरीर मिल गई है मामले की जांच की जा रही है फिलहाल पुलिस द्वारा मौके से फरार हमलावरों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है मगर गांव में पूरी तरह तनाव की स्थिति पनप चुकी है इसे लेकर मौके पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में PAC को भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...