Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जे.बी.पी.फाउंडेशन पहुंचा दूरस्थ क्षेत्र किमसार जरूरतमंद मेधावियों को दी प्रोत्साहित राशि।

24-12-2023 07:34 PM

   रिपोर्ट :- नवीन नेगी
यमकेश्वर, पौड़ी-
        जे.बी.पी.फाउंडेशन ने यमकेश्वर ब्लॉक के सुदूरवर्ती जनता इंटरमीडिएट कॉलेज किमसार में बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में विषम परिस्थितियो में हाई स्कूल परीक्षा के छात्र देवांश 89.6% व अंशुल अमोली 87.6% अंको से उत्तीर्ण करने पर जे.बी. पी.फाउंडेशन ने सुदूरवर्ती मेधावी छात्रों को उनके विद्यालय में पहुंचकर प्रत्येक को 10 हजार रूपए की मेधावी प्रोत्साहन राशि प्रदान की। जे.बी.पी फाउंडेशन के सदस्य राजेश पयाल ने मेधावी छात्रों व उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत व सहायता राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष जरूरतमंद मेधावी छात्रों को यह सहायता निरंतर मिलती रहेगी, दोनों मेधावी बहुत दूर से विद्यालय में शिक्षण को आते हैं।छात्र एवं छात्राओं को आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अपना भविष्य स्वर्णिम करने की प्रेरणा दी जिससे उनके क्षेत्र व विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों का मान सम्मान बढ़ेगा।
 इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मवीर पासी, पूनम ,निर्मल कंडवाल, जगदीश, प्रभा देवी, विपुल, नवीन बिष्ट, बेलम सिंह, विजेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद कंडवाल, चैत सिंह, राजपाल, डबल सिंह, मुकुल बिष्ट आदि उपस्तिथ रहे।

ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...