Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मामूली चोरी के आरोप में युवक को पहनाई चप्पलों की माला वीडियो वायरल

08-09-2022 04:13 AM

 रेनू शर्मा,उधम सिंह नगर :- 

    भले ही आज का युग कंप्यूटर युग क्यों ना हो गया हो लेकिन आज भी पुराने ज़माने जैसी हरकतें देखने को मिल जाती हैं. एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर में देखने को मिला है. जहां मामूली चोरी में एक युवक के गले में चप्पलों की माला डालकर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वहीं पुलिस मामले का संज्ञान में ना होने और तहरीर आने के बाद कार्यवाही करने की बात कर रही है।

यह भी खबर: ऋषिकेश में "घाट पर हाट" कार्यक्रम का आयोजन, पहाड़ी संस्कृति और उत्पादों का लगा स्टॉल।

    आपको बता दें कि बाजपुर के ग्राम खुशहालपुर स्थित गुरुद्वारे में एक युवक अचानक घुस गया। जहां युवक ने गुरुद्वारे में रखी गुल्लक से पैसे चोरी कर लिए। वही मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने युवक को चप्पलों की माला पहना दी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रही वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि मामला सोमवार का है और वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा युवक बाजपुर के ग्राम बरहैनी का बताया जा रहा है जो नशे का आदी है।

    वहीं जब बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने एक गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए बताया कि उनके  मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है और यदि पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त होगी तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण।
Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण। 21-05-2025 09:53 AM

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...