ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट -नवीन नवीन नेगी नारायणबगड़ -नारायणबगड के पिंडर घाटी में इन दिनों बैसाखी मेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें देव डोलियों व निशाणों को देखने लोगों की आस्था उमड़ी रही।भव्य बैसाखी मेलें में पौराणिक परंपरा ...

उत्तरकाशी:-
नेलांग घाटी मार्ग पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और भूस्खलन आने से आर्मी के 3 जवान बताए जा रहे हैं जो भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं एक जवान को आर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा और पायलट की सूझबूझ के साथ एक बॉडी को रेस्क्यू कर दिया गया है और रेस्क्यू अभियान जारी है, उक्त घटना भैरोघाटी से लगभग 3 km आगे हुई। जहां पर सेना का दल पैदल ही जा रहा था। जिसमें एक जवान की मृत्यु हुई है। जिसका शव उत्तरकाशी लाया जायेगा। उक्त जवान जम्मू कश्मीर का है। इस घटना मै एक सैन्य अधिकारी को भी चोट लगी होना बताया गया है।
बड़ी खबर: देखिए किस तरह से एक होटल के हेल्पर ने अपने उस्ताद को मौत के घाट उतारा।
रिपोर्ट -नवीन नवीन नेगी नारायणबगड़ -नारायणबगड के पिंडर घाटी में इन दिनों बैसाखी मेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें देव डोलियों व निशाणों को देखने लोगों की आस्था उमड़ी रही।भव्य बैसाखी मेलें में पौराणिक परंपरा ...