ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

पिथौरागढ़:-
दूरस्थ सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के पूर्व सैनिक संगठन, अध्यक्ष मेजर ललित सिंह द्वारा आज 2 फरवरी को देहरादून राजभवन पर माननीय राज्यपाल महोदय जनरल गुरमीत सिंह के साथ भेंटवार्ता कर सीमांचल क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के सुविधा शौर्य और सम्मान की बातों को राज्यपाल महोदय के सम्मुख रखा। प्रमुख तौर पर अपने पांच सूत्री मांग को जनरल साहब के साथ वार्ता करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसपर सीएसडी कैंटीन, ईसीएचस में डॉक्टर्स की तैनाती, जनपद पर सैनिक संग्रहालय तथा सभागार, पूर्व सैनिकों के स्वरोजगार/रोजगार तथा सेना पर भविष्य को देखने वाले युवाओं हेतु अग्निवीर सेना भर्ती के मापदंडों को लेकर उचित वार्ता करते हुए उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. जिस पर राज्यपाल महोदय द्वारा अति शीघ्र ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...