Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

शिक्षकों की निजी एवं सार्वजनिक समस्याओं का निदान होना बेहद जरूरी - धनियाल

19-12-2021 06:07 PM

    प्रथिमक शिक्षक संघठन भिलंगना की आम बैठक भिलंगना प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष महावीर धनियाल की अध्यक्षता में उपशिक्षा कार्यलय परिसर सेमली में आयोजित हुई। महावीर धनियाल ने अब तक संघठन की उपलब्धि गिनाई,,ओर कहा कि हम शिक्षक हितों के साथ साथ छात्रों के सर्वागीण विकास के लिये भी प्रतिबद्ध है,सघटन द्वारा अब तक 196 शिक्षको को पुरस्कृत किया गया एवं बाल दिवस के अवसर एक अदभुत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र ,शिक्षक, एवं अभिभवाकों को समानित एवं पुरस्कृत किया गया,,,,,धनियाल ने कहा कि शिक्षकों की निजी एवं सार्वजनिक समस्याओं का निदान होना बेहद जरूरी है ताकि वे उत्साहित होकर दौगुनी ऊर्जा से कार्य कर सकें। शिक्षकों की एक-एक समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक में चर्चा परिचर्चा  हुई तथा निदान के लिये प्रस्ताव पारित हुये,, शिक्षको की प्रत्येक सनस्या पर संघटन के जिलाध्यक्ष  चन्र्दवीर सिंह नेगी  द्वारा अनेक जानकारी संघटन में रखी गई तथा निदान के लिये एक मंच पर कार्य करने का आश्वासन दिया ।

    शिक्षकों की निम्न समस्यों के निदान की मांग की गई...

1. महिला शिक्षको के बाल्य देखभाल अवकाश उनकी मांग के अनुसार स्वीकृत किया जाय।

2.  गलत कोटिकरण हुये विद्यालयों को सही निर्धारण किया जाय।

3. 2013 अपने मांग के लिये आंदोलन कारी शिक्षको पर चल रहे मुकदमे को वापस लिया जाय।

4 ओपबंधिक एवं मानदेय शिक्षकों का नियमितीकरण किया जाय।

5. वर्षो से अति दुर्गम विधलयों में सेवा देने वाले शिक्षकों को सुगम विद्यालयो में समायोजित किया जाय,,नवीन नियुक्ति वाले शिक्षको को इनकी जगह नियुक्ति दी जाय ‌।

6. शिक्षको को मिलने वाली कर्मचारी कैश क्रेडिट ऋण पर ब्याज दर कम किया जाय एवं शिक्षको की स्वेच्छिक रूप से सामन्य दुर्घटना पर  बीमा करने की अनुमति दी जाय।

7. गोल्डन कार्ड की धनराशि की कटौती को स्वेच्छिक किया जाय।

8. शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य दिया जाय जैसे निर्माण कार्य आदि।

9. शिक्षको को विद्यालय एवं उनसे सम्बंदित सूचनाओं को स समय प्रेषित किया जाय।

10. अनुश्रवण के दौरान हल्की सी  मानवीय भूल पर शिक्षको को वेतन बंद करना न्यायसंगत नही है ।

11. शिक्षकों की कार्यलय से सम्बंदित जैसे चयन  एवं प्रोनन्त वेतनमान ,चिकित्सा प्रति पूर्ति।

    NPS अशुद्धि का निराकरण  R .D . से सम्बंधित  वार्षिक वेतन वृद्धि आदि सभी समस्याओं  के निराकरण की माँग की गई, प्रथमिक शिक्षक सघटन द्वारा अनुराग उनियाल प्रेस क्लब के महामंत्री एवं जोत सिंह बगियाल तथा के इस केतुरा पत्रकारों को भी सम्मन्नित किया गया, महावीर धनियाल एवं उनकी टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया गया ।

    बैठक संचालन सघटन मंत्री मनमोहन नोटियाल ने किया तथा बैठक में सरंक्षक मनोज नोटियाल कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, एवं गितारानी रानी महावीर श्रीयाल राजेंद्र सिंह रुक्मणी, आदि लोगो ने विचार रखे, बैठक में अनेक शिक्षक उपस्थित रहे, भागवत राणा,, ह्रदय राम कर्ण सिंह, अंथवाल, गजेन्द्र जोशी मेघ सिंह, राजेन्द्र कोहली राजेंद्र पंवार, मनोज रतूडी, सुनीता रतूडी रेखा असवाल, सूरज कला श्रीयाल, तेजा सिंह त्रिलोचन सिंह, कमलेश पांडे, आदि अनेक उपस्थित रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...