Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गढ़भोज दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में संवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

07-10-2023 07:58 PM

प्रतापनगर:- 

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव में आज दिनांक 07.10.2023 को गढ़भोज दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में संवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड विशेषतया गढ़वाल में उत्पन्न विभिन्न अनाजों, दालों, वनस्पतियों और उनसे बनाए जाने वाले व्यंजनों के बारे में छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से अवगत कराया गया।इस अवसर पर विभिन्न व्यंजनों, अनाजों एवं तृण धान्यों का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती प्रियंका डिमरी एवं श्रीमती अनुजा रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्थानीय वनस्पतियों, औषधियों को संरक्षित करने में लगे पर्यावरणविद् डॉ. भरत सिंह राणा ने अपना व्याख्यान गढ़वाल के विभिन्न व्यंजनों तथा उनके औषधीय महत्व पर केंद्रित किया। विशिष्ट वक्ताओं में श्री बलबीर सिंह चौहान डॉ. शुभम उनियाल, श्रीमती मयनी चौधरी रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ विपिन कुमार शर्मा ने गढ़भोज दिवस के अवसर पर हिमालय की जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए युवा पीढ़ी का आह्वान किया ।इस कार्यक्रम में कु.अनुकृति बडोला, श्री अजीत सिंह राणा, श्री धनेश प्रसाद उनियाल,  मयंक, डॉ. अब्दुल वहाब, डॉ.मनवीर सिंह कंडारी, कु. आयशा, कु. सीमा, कु. सारिका, कु .मानसी आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...