Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Pauri: जंगल में बकरी चुगाने गए व्यक्ति को गुलदार ने किया घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार।

13-05-2024 06:45 AM

 पौड़ी:- 

    भगवान सिंह - पौड़ी जिले के विकासखंड पौड़ी के निसणी गांव के एक व्यक्ति को जंगल में बकरी चुगाते समय गुलदार द्वारा घायल करने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य विकास चौहान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत एवं ग्रामीण बलवंत सिंह रावत ने बताया कि 44 वर्षीय ग्रामीण सुरेंद्र सिंह रावत तथा 16 वर्षीय सागर बकरी छुड़ाने के लिए गांव के समीप जंगल में गए हुए थे। तभी अचानक घात लगाए गुलदार ने ग्रामीण सुरेंद्र सिंह रावत पर हमला कर दिया बताया कि हमले में साहस दिखाते हुए ग्रामीण द्वारा गुलदार को पास पड़े पत्थर को हथियार बनाते हुए किसी तरह अपना बचाव किया गया। बताया कि बताया कि हमले में घायल सुरेंद्र सिंह रावत के हाथ व बांह में चोटें आई हैं। घायल को 108 की सहायता से ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल में मौके पर वन विभाग की टीम भी मौजूद है। और वही ललित मोहन नेगी रेंजर नागदेव रेंज का कहना है कि घायल व्यक्ति को मेडिकल के बाद रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिया जाएगा और वही आए दिन जंगलों में आग के कारण से आप गुलदार आप घने जंगलों में आ रहे हैं और वही गांव में वन विभाग की टीम ग्रस्त करने को निर्देश दिए गए। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...