ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...





चमोली:
सीमांत जनपद चमोली मे प्रधान मंत्री की स्वछता मुहिम रंग ला रही है l स्वछता के साथ- साथ पालिका कूड़े से कमाई भी कर रही है l जिले मे गोपेश्वर,गोचर, कर्णप्रयाग,जोशीमठ, नंदप्रयाग सहित सभी नगर पालिकाये कचरे से प्रति माह लाखों रूपए का राजस्व प्राप्त कर रही है l अकेले गोपेश्वर- चमोली नगर पालिका ने प्लास्टिक के कूड़े से 17 लाख से ज्यादा की आमदनी की है।
खबर पढ़ें: रॉयल्टी को बहाल करे सरकार, आंदोलन को मजबूर ठेकेदार।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका गोपेश्वर ने अलकनंदा नदी के तट पर कॉम्पैक्ट मशीन लगाई है। जहां पर शहर भर से इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक से ब्लॉक बनाकर उसे बेचा जा रहा है। इसे पालिका की अच्छी खासी आमदनी हो रही है । अभी तक नगर पालिका गोपेश्वर ने 17 लाख से ज्यादा की कमाई इन ब्लॉकों व गत्ते से कर चुकी है । वहीं काम करने वाले कर्मचारियों को कहना है कि वह इससे खासे उत्साहित हैं शहर भर से प्लास्टिक का कूड़ा इकट्ठा कर वे कंपोस्ट मशीन में ब्लॉक बनाकर इसे अच्छे खासे दाम पर बेच रहे हैं। नगर पालिका गोपेश्वर की इस पहल से अन्य पालिकाओं ने भी पलास्टिक कूडे के निस्तारण व उस से कमाई के जरिए की सीख ली है , अब कूड़े के सही निस्तारण के साथ पालिकाओ का राजस्व भी बढ़ रहा है ।
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...