ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...





घनसाली:-
रॉयल्टी मसले पर आक्रोशित ठेकेदारों ने यहां शनिवार को घनसाली स्थित एक निजी कॉम्प्लेक्स में बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके निर्माण संबंधी विभागों से अनुरोध किया गया कि जब तक रॉयल्टी के संबंध में जारी शासनादेश निरस्त नहीं होता तब तक निविदाओं की बिक्री नहीं की जाए।
पढ़ें खबर: प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता मुहिम रंग लाई, प्लास्टिक के कूड़े से लाखों की कमाई।
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि ठेकेदारों ने रॉयल्टी पहले की तहत की जानी चाहिए। साथ ही ठेकेदार वर्ग को इस नियम से बाहर किया जाना चाहिए। ठेकेदारों ने कहा कि पहले से ही उन्हें कोविड की मार झेलनी पड़ रही है। पूरी तरह से कार्य गति में भी नहीं आया कि सरकार ने रॉयल्टी बढ़ाकर उनकी आमदनी पर चोट किया है। उनका कहना है कि अर्थदंड के तौर पर पांच गुना वसूली करना गलत है। यह नियम बदला चाहिए। उन्होंने जल्द नियम में बदलाव कर रॉयल्टी शुल्क पूर्व की तरह लागू करने के साथ नियमावली से ठेकेदारों की भागीदारी हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में विकास व निर्माण कार्य रोक दिये जायेंगे। साथ ही आपदा में लगी मशीनों व मजदूरों को भी हटाकर कार्य बंद कर दिये जायेंगें।
उन्होंने चेताया है कि मांगे नहीं मानी तो अधिकारियों की घेराबंदी, तालाबंदी व उग्र आंदोलन किया जाएगा। और आगामी 16 अगस्त को लोक निर्माण विभाग घनसाली के घुमटीधार में क्रमिक अनशन किया जाएगा। वहीं बैठक में ठेकेदार चंद्रमोहन बिष्ट ने रॉयल्टी के संबंध में जानकारी का अभाव बताया तो सूर्यप्रकाश रतूड़ी ने कहा कि सभी लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर अपने हितों के लिए प्रयास करना चाहिए। श्री रतूड़ी ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो सभी ठेकेदार क्रमिक अनशन के लिए तैयार रहे । इस दौरान सूर्य प्रकाश रतूड़ी ने कहा कि जी एस टी पर भी विचार किया जाना चाहिए हमें 12 प्रतिशत जीएसटी मिलती है और 18 प्रतिशत ले रहे हैं जो अन्यायपूर्ण है।
इस मौके पर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, राजपाल परमार, सूर्यप्रकाश रतूड़ी, विजेंद्र गुसाईं, कपिल बडोनी, नत्थी सिंह रावत, शिव सिंह असवाल, केदार मिश्रवाण, विक्रम असवाल, मकान सिंह आदि सेंकड़ों लोग मौजूद थे।
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...