ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

घनसाली:-
प्रधान संगठन भिलंगना ने उपजिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 30 जनवरी 2023 से विकासखंड मुख्यालय में ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रधानों की मुख्य मांगे एन एम एम एस का पूर्ण रुप से विरोध ऊपर से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य ठप हो गए हैं जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिल पा रहे हैं, और केंद्रीय वित्त राज्य वित्त का पैसा ग्राम पंचायतों में खर्च नहीं हो पा रहा है।
मजदूर ग्राम प्रधानों को परेशान कर रहे हैं जिससे ग्राम प्रधानों में आक्रोश है और ज्ञापन देने वाले में दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संगठन भिलंगना, यशवंत सिंह गुसाईं, संजय सिंह पंवार, सविता मैठाणी, विजय जोशी जसोदा देवी, गीता नेगी, दीपक जकड़ी, रामचंद्र, रमेश श्रीमान, महेश रमोला, राकेश भट्ट, बृजेश्वरी देवी, जयेंद्र सिंह विनीता देवी विजयलक्ष्मी देवी, सती देवी आदि प्रधान मौजूद रहे।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...