Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Bhilangna Tehri: प्रधानाध्यापक श्री लालमणि भट्ट जी को सेवानिवृत होंने पर दी गयी शुभकामनाएं और भावभीनी विदाई।

30-03-2024 10:30 PM

भिलंगना, टिहरी:- 

    पूरब सिंह: आज भिलंगना ब्लॉक अन्तर्गत  रा०उ०प्रा० विद्यालय डालगॉंव बासर से राजकीय सेवाकाल पूरा होंने पर विद्यालय में भव्य और दिव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वयं श्री लालमणि भट्ट जी ने दीप प्रज्वलित करके सबकी शुभकामनाएं ग्रहण की।

    इस अमूल्य क्षण को यादगार बनाने के लिए वक्ताओं ने शिक्षा जगत से सम्बंधित अपने अमूल्य विचार रखें , कार्यक्रम की शुरुआत मॉं सरस्वती यनु ज्ञान कु भंडार दे, की वंदना से हुई जिसमें विद्यालय की नन्हीं मुन्हीं बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में छात्रा कु.अनुष्का ने अपने भाषण से माहौल भावुक बनाया, तत्पश्चात एक दर्जन से  अधिक कई वरिष्ठ अध्यापक इस समारोह में शामिल होंने पहुंचे और क्रमनुसार सम्बोदन दिए। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु कवि पूरब सिंह नेगी ने अपनी कविता वीणा प्रिय मॉं शारदे और प्रभु राम के जीवन का गुणगान की प्रस्तुति दी ।

    इस मौके पर वरिष्ठ पूर्व अध्यापक श्री राम प्रसाद भट्ट ,श्री राम प्रसाद सेमवाल,आदरणीय लाखीराम सेमवाल ,केशर सिंह रावत,आ. घनश्याम जोशी,आर पी सिंह का भाषण बहुत आकर्षक रहा ,महावीर धनियाल ने श्री लालमणि भट्ट की शिक्षण शैली पर प्रकाश डाला।

    इस आयोजन को सफल बनाने हेतु ग्राम सभा डालगांव के अभिभावकों ने अपना सहयोग प्रदान किया, उन्हें सॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करने हेतु अभिभावकों और उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें भेंट अर्पित की ,इस प्रकार वरिष्ठ नागरिकों को और श्री भट्ट जी को माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम और मंच संचालन आदरणीय श्याम लाल जी ने किया ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...