Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

"स्वच्छता सप्ताह" लम्बगांव महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान।

15-06-2023 04:38 PM

प्रतापनगर, टिहरी:- 

महात्मा गांधी ने कहा था- "स्वच्छता ही सेवा है"। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभालते ही सबसे पहले स्वच्छता को लेकर ही देश भर लोगों को जागरूक किया जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार ने स्वच्छता को लेकर तरह-तरह के अभियान भी चलाए। 

वहीं आज टिहरी जनपद के प्रतापनगर स्थित फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में आज स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एस.के पांडे, अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर अब्दुल वहाब, अनुकृति बडोला एवम महाविद्यालय के कर्मचारी,प्रदीप रावत, मकान, मधु आदि के साथ ही एकता भट्ट, अंजना, शिवानी, विपिन, आजाद, आदित्य, विनती , कंचन, सिंधु, रवीना, लक्ष्मी सहित तमाम कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मौजूद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने कहा डॉ विपिन शर्मा ने बताया कि

स्वच्छता अभियान का लक्ष्य संस्थान को स्वच्छ रखना और बेहतर पर्यावरण को बनाए रखना है। स्वच्छता से हमे रहने के लिए अच्छी जगह मिलती है, सास लेने के लिए साफ हवा मिलती है, पीने के लिए साफ पानी मिलता है. हमारे आस – पास किसी भी प्रकार की दुर्गंद नहीं फैलती. हम साफ सफाई से रहेंगे तो हमारी समाज में इज्जत होगी. हम अपने गली मोहल्ले को साफ रखेंगे तो बीमारियां मच्छर नहीं होंगे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...