Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भिलंगना के ग्रामीणों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत।

19-12-2023 08:00 PM

घनसाली, टिहरी:- 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को आई.ई.सी. वैन के भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी क्षेत्र के ढुंगा गांव पहुंचने पर और बासर पट्टी के मान्दरा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि नौ साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है। कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पूरा किया जाना है।

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के आई.ई.सी. वैन के ग्राम ढुंग में पहुंचने पर भिलंगना ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता के नेतृत्व में महिपाल सिंह रावत, प्रधान विनीत देवी, सरोप सिंह महरा, विक्रम घणाता, शीशपाल कैंतुरा, मित्रा नंद नैथाणी, महावीर चमोली, करन घणाता, जितेन्द्र राणा, मनमोहन महरा, दिनेश नेगी, अनुसुया प्रसाद, सोबत लाल, मोहन लाल, मधु देवी, आशा देवी, गब्बरी देवी, विनीता देवी, गुड्डी देवी आदि तामाम ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गिनाई। कहा कि सरकार ने देश के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की है, जिनका ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।

प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। कहा कि उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, स्वनिधि योजना, फसल बीमा, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना आदि की जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य रखा है। इसको पूरा करने के सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।

     वहीं भिलंगना के ही बासर पट्टी स्थित कर्णगांव, छतियारा और मान्दरा गांव में यात्रा के पहुंचने पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष शिव सिंह असवाल समेत ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...