Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: चुनावी सभा को संबोधित करने घनसाली पहुंचे सीएम धामी, विधायक शक्ति लाल शाह के विकास कार्यों को सराहा।

03-04-2024 08:26 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    पंकज भट्ट - टिहरी लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के चुनाव प्रचार में घनसाली पंहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकसित भारत की ओर अग्रसर है उन्होंने सभी लोगों से 19 अप्रैल सुबह जलपान से पहले भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

   बुद्धवार को घनसाली पंहुचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि इस बार केंद्र में मोदी सरकार हैट्रिक मारने जा रही है उन्होंने सभी लोगों से भाजपा प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान कर देश के प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंडी राम भक्त के साथ साथ देश भक्त भी हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि देश एवं प्रदेश में हमारी भाजपा सरकार कई जनकल्याणकारी कार्य कर रही हैल जिससे विपक्षी बौखला गये हैं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार मोदी सरकार कार्य कर रही है साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रहे है उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को आश्वस्त किया है कि घनसाली विधानसभा की जनता टिहरी लोकसभा प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में 90 प्रतिशत मतदान करेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, विरेन्द्र सेमवाल, अतर सिंह तोमर, डॉ प्रमोद उनियाल, चंद्र किशोर मैठाणी, आनंद बिष्ट, रजनी कांत सुरीला, जयवीर मिंया, रामकुमार कठैत, परमवीर पंवार, रघुवीर सजवाण, विजेंद्र गुसाईं, नत्थी सिंह नेगी, सोहनलाल खंडेलवाल, प्रेमलाल त्रिकोटिया, सूर्य प्रकाश रतूड़ी, रुकम लाल राही,  राजीव कंडारी , यशवंत गुसाईं, ममता नौटियाल, कृष्णा गैरोला, ओमप्रकाश भुजवान, दिनेश गुसाईं, हयात कंडारी, मालचंद बिष्ट, कविता तिवारी, अनिल चौहान, कुशाल रावत, अनूप बिष्ट, प्रशांत जोशी, अजीत नेगी, शिव सिंह असवाल, मोहन लाल भट्ट, गजेंद्र असवाल, राजेंद्र परमार, विक्रम असवाल, ओमप्रकाश नौटियाल, दिनेश भजनियाल, राजपाल पंवार, भारती रावत, अनीता श्रीयाल, आरती रतूड़ी, मीना नेगी, सविता मैठाणी, इंदू भट्ट, अर्चना जोशी आदि हजारों लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...