Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: सारथी संगठन की सराहनीय पहल, गरीब छात्र छात्राओं को बांटी स्कूल किट।

03-05-2024 09:43 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित सीमांत घुत्तू में सारथी संगठन द्वारा क्षेत्र के गरीब बच्चों को "सारथी सहयोग" कार्यक्रम के तहत स्कूल किट उपहार स्वरूप दी गई, जिसमें सारथी संगठन द्वारा क्षेत्र के कुछ बच्चों की लिस्ट तैयार की गई थी इसके बाद उन सभी बच्चों को रविवार 28/04/24 को बारात घर घुत्तू में बुलाकर उपहार स्वरूप स्कूल किट दी गई, साथ ही क्षेत्र के कुछ बुद्धिजीवों को बुलाया गया था जिनके द्वारा बच्चों को कैरियर काउंसलिंग दी गई, इस प्रोग्राम के सूत्रधार सारथी संगठन की रीड पवन सिंह पवार (ग्राम प्रधान चंदला/ संगठन के अध्यक्ष) रहे जिनके द्वारा यह पूरा कार्यक्रम तैयार किया गया था, वहीं उन्होंने बताया कि समस्त सारथी संगठन की टीम बधाई की पात्र हैं, सारथी संगठन उन समस्त महानुभावों का धन्यवाद करता है जिन्होंने इस कार्यक्रम को करवाने में सारथी संगठन का सहयोग किया है व बच्चों की किट के लिए भी सहयोग किया है। 

    पवन पंवार ने कहा कि सारथी संगठन लगातार आप सभी के बीच में आप सभी के लिए कार्य कर रहा है।

चलिए मिलते हैं किसी और कार्यक्रम में

    एक उपहार तब पवित्र होता है जब वह दिल से सही व्यक्ति को सही समय पर और सही जगह पर दिया जाता है, और जब हम बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं।

    इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंदला व सारथी संगठन के अध्यक्ष पवन सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नमानी भट्ट, शिव सिंह राणा, भिलंगना विकास समिति के महासचिव, सुरेंद्र उनियाल डिप्टी रेंजर भिलंगना, प्रेम सिंह राणा, राजेंद्र राणा, केदार त्रिकोटिया, सचिन पैन्यूली, अरविंद, संदीप आदि मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...