Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।

21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- 

    अब नहीं होगी  ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर।

    ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। टिहरी बांध की महत्वाकांक्षी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) परियोजना की 250 मेगावॉट की एक यूनिट टीएचडीसी, जीई और अन्य सहायक इकाई कंपनियों के इंजीनियरों ने राष्ट्रीय ग्रिड के साथ जोड़(सिंक्रोनाइजेशन)   दिया है। अगले एक सप्ताह के भीतर यह यूनिट पूरी तरह से बिजली उत्पादन शुरू कर देगी। इस बीच टेस्टिंग सहित अन्य तकनीकी कार्य यूनिट और ग्रिड के बीच ऑपरेशनल किए जाएंगे। इस परियोजना की दूसरी यूनिट को अगले साल जनवरी तक कमीशनिंग कर दिया जाएगा। जबकि 2025 के अंत तक पीएसपी की सभी चारों यूनिट 1000 मेगावॉट बिजली उत्पादन कर राष्ट्र को ऊर्जा के क्षेत्र में सबल बनाएगी।

    टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई और अधिशासी निदेशक एलपी जोशी के नेतृत्व में टीएचडीसी, जीई के कुशल इंजीनियरों ने पीएसपी परियोजना की प्रथम यूनिट को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़कर एक उपलब्ध उपलब्धि हासिल कर दी है। 2400 मेगावाट की टिहरी बांध परियोजना जल्द ही संपूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन शुरू कर देगी। 1000 मेगावाट टिहरी बांध और 400 मेगावॉट कोटेश्वर बांध से विद्युत उत्पादन पहले से ही हो रहा है। 

    सीएमडी आर के विश्नोई ने  कहा कि पीएसपी विशेष परियोजना है। यह देश का पहला प्रोजेक्ट है जो रिवर्सिबल तरीके से पानी से बिजली बनाएगी। एशिया में कुछ माह पूर्व ही चाइना ने इस तरह की परियोजना बनाई है। उन्होंने टीएचडीसी की पूरी टिहरी और टिहरी की जनता को इसके लिए बधाई दी है। बताया कि 2025 के अंत तक सभी चारों यूनिट को कमीशनिंग कर दिया जाएगा। टीएचडीसी के पास पीएसपी से 6 प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में अभी हाल ही में एमओयू हुए हैं। इसके अलावा गुजरात और कर्नाटक में भी पीएसपी के अनुबंध किए हैं।

    वही टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी  निदेशक एल पी जोशी ने इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पंप स्टोरेज प्लांट को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ने पर देश के साथ-साथ टिहरी बांध परियोजना के लिए बड़ी उपलब्धि है,जिससे टिहरी बांध परियोजना का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध हुआ है।

बाइट आर के विश्नोई टिहरी बांध परियोजना के सीएमडी 

बाइट एल पी जोशी अधिशासी निदेशक टिहरी बांध परियोजना

बाइट त्रिलोक सिंह नेगी अध्यक्ष कर्मचारी संघ


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: बीस लाख रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण।
Ghansali: बीस लाख रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण। 21-11-2024 06:56 AM

पंकज भट्ट, घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत केपार्स बासर में बने हाईटेक पंचायत भवन का लोकार्पण खंड विकास अधिकारी ने द्वारा किया गया है। बुधवार को बासर पट्टी के ग्राम पंचायत केपार्स में बने हाईटेक पंचा...