ताजा खबरें (Latest News)

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...


नई दिल्ली:- भारतीय हिमालयी राज्यों और गांवों के विकास के लिए 2005 में गठित पर्वतीय लोकविकास समिति ने अप्रैल 2025 से 2027 तक की अवधि के लिए नई कार्यकारिणी घोषित की है।
दिल्ली से केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार प्रो.सूूर्य प्रकाश सेेमवाल को समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
पूर्व में समिति के संस्थापक कोषाध्यक्ष रहे प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ.शशिमोहन शर्मा चेयरमैन चुने गए हैं। हिमाचल प्रदेश मूल के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सुरेंद्र सिंह डोगरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं तो उत्तरकाशी के रहने वाले पाञ्चजन्य और ऑर्गेनाइजर के आर्ट डायरेक्टर शशि मोहन रावत को उपाध्यक्ष चुना गया है।
पूर्व में समिति में सचिव,कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव रह चुके प्रसिद्ध कवि और सामाजिक कार्यकर्ता बीर सिंह राणा को समिति का महासचिव चुना गया है। पूर्व कार्यालय सचिव और सचिव रहे रुद्रप्रयाग के विपिन थपलियाल कोषाध्यक्ष होंगे।
भारत सरकार के एनटीपीसी में पूर्व अधिकारी रहे कुन्दन सिंह रौथान को समिति का संयोजक चुना गया है तो उद्यमी और समाजसेवी आलोचन पुरोहित को संगठन सचिव बनाया गया है।
टिहरी जिले के चंबा निवासी संजय सिंह तड़ियाल सचिव चुने गए हैं तो जम्मू कश्मीर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री अमित रैना संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।
सिक्किम प्रांत के प्रसिद्ध समाजसेवी वी.वी.लिंबू सह संयोजक चुने गए हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षणरत डॉ. विपिन मैखुरी समिति के कार्यालय सचिव होंगे।
इन 12 पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिन अन्य 9 महानुभावों को पर्वतीय लोकविकास समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है उनमें देहरादून से शिक्षाविद डॉ.राजेश नैथानी,ऋषिकेश से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नेहा शर्मा,त्रिपुरा से समाजसेवी श्री चिदानंंद देेब,उत्तराखंड से इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद उनियाल,उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से शीर्ष समाजसेवी श्री सच्चिदानंद शर्मा,मध्य प्रदेश से अधिवक्ता श्री हरीश चंद्र उप्रेती,गुजरात से वरिष्ठ लेखक और पत्रकार श्री परीक्षित जोशी,दिल्ली से प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी रमेश देवतल्ला तथा हिमाचल प्रदेश से वरिष्ठ समाजसेवी ऋषि कुमार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
समिति के संंरक्षक मंंडल के सदस्यों के रूप में सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद पद्मभूूषण चंंडी प्रसााद भट्ट, विख्यात लोकगायिका एवं सांस्कृतिकर्मी पद्मश्री माधुुरी बड़थ्वाल, उत्तराखंड के शीर्ष लोकप्रिय गायक जागर सम्राट
पद्मश्री डॉ.प्रीतम भरत्वााण, भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त शीर्ष अधिकारी ले.जन.(से.नि.)ए.एस.रावत और समाजसेवी एवं उद्योगपति व उत्तराखंड सरकार में हथकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेेन्द्र दत्त सेेमवााल को चुना गया है।
इसी प्रकार समिति के परामर्शदाता मंंडल में सीए राजेश्वर पैन्यूली, लेखिका डॉ. सुनीति रावत, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट संंजय शर्मा दरमोड़ा, प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश कुमार मुमुक्षु और दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका प्रो.सुषमा चौधरी सम्मिलित हैं।
पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...