Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे का सीना किया छननी, अस्पताल में जिंदगी, हालत गंभीर, संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार।

08-07-2022 04:21 PM

जापान:- 

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर फायरिंग की घटना सामने आई है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनको नारा शहर में एक अज्ञात युवक द्वारा गोली मारी गई है. NHK की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो संसद के उच्च सदन के लिए रविवार को निर्धारित चुनाव से पहले नारा शहर में चुनाव प्रचार के तहत भाषण देने पहुंचे थे. भाषण के दौरान ही एक युवक ने उनपर गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक, आबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

सीना किया छननी, अस्पताल में जिंदगी 

    कुछ सूत्रों ने यह भी बताया कि फायरिंग के बाद आबे जमीन पर गिर गए और उनकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं देखी गई. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. सरकारी चैनल एनएचके ने शुक्रवार को बताया कि आबे पर पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान गोली चलायी गई. गोली लगने के बाद आबे जमीन पर गिर गए और उनका तेजी से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है, इस घटना के चश्मदीदों ने जानकारी दी कि उन्होंने नारा इलाके में गोलियां चलने की आवाजें सुनीं, आबे संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण देने के लिए खड़े हुए थे, तभी उनपर यह हमला किया गया ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...