ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
लेखक :- विष्णु प्रसाद सेमवाल "भृगु" की कलम से।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन को दस वर्ष पूर्ण हो चुका है और सरकार के द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अनेक जनहित कारी योजनाएं संचालित हुई जिसका सीधा लाभ लाभर्थियों को जो प्राप्त हुआ उसको आज कोई नकार नहीं सकता है और दैनिक जीवन में वह एक संकटमोचन समझा जाता है जिसे संक्षिप्त में स्मरण किया जायेगा
1*आयुष्मान स्वास्थ्य आर्थिक सहायता के द्वारा लाखों पीड़ितों के लिए एक वरदान बना 5लाख की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त लोगों, कैंसर से पीड़ित मरीजों और अन्य जटिल मरीजों के इलाज में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड ने हताश और निराश लोगों के पारिवारिक मुखिया को जो सहायता मोदी सरकार की इस जनहितैषी योजना प्राप्त हुआ उस सहयोग की कीमत वही परिवार अनुभव कर सकता है जिस परिवार मेंपरिवार में जब कोई रोगी अस्पताल में भर्ती हुआ और डॉक्टरों ने इलाज में होने वाले व्यय की राशि बताकर परिवार से बिकल्प मांगा गया कि चार /पांच लाख और उससे अधिक रुपए व्यय होंगे उस समय मोदी सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा ने संजीवनी की भूमिका अदा कर डूबते परिवार को जीवन दान दिया आज लाखों करोड़ों अनाथ होने वाले परिवार सनाथ यदि हैंतो आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना की बदौलत
2 कोरोना महमारी में टीकाकरण और जनजागरण अभियान *जब कोई दैवी आपदा आती है तो सबसे पहले मानवीय धैर्य और संयम , साहस और विवेक काम आता है मोदी जी के नेतृत्व में सबसे पहले जनता को दैवी आपदा में वायरस से बचाव उसमें उठने वाली अफवाहें और मरने वालों की बढ़ने वाली संख्या तथा बिपक्षियों के द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार किया जाना बहुत बड़ी चुनौती थी इस चुनौती का मुकाबला मोदी जी ने स्वीकार करते हुए लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई बैज्ञानिकों ने औषधि निर्माण की , स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर घर औषधियां पहुंचाने का काम किया और खाद्यान्न बिभागों के द्वारा लोगों को निःशुल्क राशन देश के अन्तिम गांव तक पहुंचाया जिसके परिणाम स्वरूप लोगों में आत्मविश्वास बना और पूरे विश्व ने कहा "मोदी है तो मुमकिन है"
3 प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि
आज प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि हर पंजिकृत भूमिधर किसान को केंद्र सरकार से सीधे छः हजार रुपए किसानों के खाते में वर्ष भर में आ रही है उस राशि से किसानों खाद खरीद कर अपनी पैतृक खेती को आवाद कर रहा है
4 मोदी सरकार के द्वारा मिलेट मिशन योजना के अन्तर्गत मोटे अनाज को विश्व स्तरीय मांग बढ़ने से पहाड़ के जिस कृषि उत्पाद को उपेक्षित और उपहास का उत्पादन समझा जाता था आज वह गौरवान्वित करने वाली फसलों की श्रेणी में मोदी सरकार ने बना दिया
5 हस्तशिल्प लघु उद्योग और स्थानीय उत्पादन की मांग आज देश विदेश में कौशल विकास योजना ,हुनर योजना,मेड इन इंडिया स्वयं सहायता समूह, आदि अनेक योजनाएं विश्व स्तरीय बाजार में उपलब्ध होने लगी है आज मोदी सरकार का नारा "विकसित भारत और स्वावलंबी भारत"मिशन हर शिक्षित नौजवानौंऔर मातृशक्ति की अभिरुचि का बिषय बन चुका है, वहीं देश भर में मोदी सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई जिसमें हर घर जल, हर घर नल, गरीबों को मुफ्त राशन, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, स्वास्थ्य भारत अभियान, नमामि गंगे आदि तमाम योजनाएं चलाई गई।
6 भारत कभी अपना सुझाव विदेश नीति में समर्थ नहीं माना जाता था अपितु विदेशों के राजनैताओं के सुझाव को स्वीकार करना भारत सरकार की अनिवार्यता थी आज मोदी सरकार के सफल नेतृत्व में भारत आज विदेश नीति में पूर्ण भूमिका अदा कर सभी विश्व स्तरीय नेता मोदी जी के सुझाव को स्वीकारते और क्रियान्वयन करते भारत आज महत्वपूर्ण पायदान पर खड़ा दिखाई दे रहा है
आज भारत का हर नागरिक विदेश और स्वदेश में सुरक्षित और संरक्षित है इस लिए "सबका साथ, सबका विकास,सबका प्रयास और सबका विश्वास " के नारे में राष्ट्रनिर्माण केलिए प्रगति पथ पर अग्रसर है
लेखक :- बिष्णु प्रसाद सेमवाल भृगु
अध्यक्ष ग्रामोदय सहकारी समिति लि भिगुन टिहरी गढ़वाल
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...