ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


इतिहास लिखा जा रहा है..... गजेंद्र रावत
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कोटद्वार जाकर कांग्रेस पर "मर्द का बच्चा" प्रत्याशी न लड़वाने की बजाय रंजना रावत को टिकट देने पर हंगामा मचा हुआ है.
सुबोध उनियाल क़े बयान क़े बाद ऋतू खंडूरी का बयान अखबार मे छपा है जिसमे ऋतू खंडूरी कह रही है कि "देश ही नहीं राजनीति भी पुरुष प्रधान हो गई है"
सुबोध उनियाल का बयान आने पर ऋतू खंडूरी कांग्रेस क़े निशांने पर आ गई है कि भाजपा को विधानसभा चुनाव मे कोटद्वार मे सुरेन्द्र सिंह नेगी मर्द का बच्चा क़े सामने लड़वाने को महिला ऋतू खंडूरी को क्यों उतारा
ऋतू खंडूरी का ऐन वक़्त पर पुरुष प्रधान राजनीति वाला बयान बहुत वायरल हो रहा है
कल ऋतू खंडूरी की कोटद्वार मे भाजपा क़े प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत क़े लिए वोट मांगने गये प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट क़े साथ फोटो आई
इससे पहले ऋतू खंडूरी भाजपा क़े महामंत्री संघटन अजय कुमार क़े साथ भाजपा क़े मंच पर बैठी थी
कुछ दिन पहले ऋतू खंडूरी भाजपा का सदस्य बनाओ अभियान चला रही थी उससे पहले भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी क़े साथ रोड शो कर रही थी
उसके बाद भाजपा क़े प्रदेश कार्यालय मे लम्बे लम्बे भाषण दे रही थी मतलब संवैधानिक पद पर बैठकर सरेआम भाजपा का काम कर रही
अब ऋतू खंडूरी को लगता होगा कि जब भाजपा वाले काम सब करवा रहे है तो भाजपा की जनसभाओं मे भाषण क्यों नहीं देने दे रहे.
संवैधानिक पद पर बैठी भाजपा की ऋतू खंडूरी पर ढाई साल से दलबदल वाले मसले मे स्टिंगबाज को बचाने का आरोप लग रहा है इस दलबदल वाले मामले मे ऐसा लग रहा उनके घर पर भी पुरुष प्रधान राजनीति क़े भुवन चंद्र खंडूरी, मनीष खंडूरी, विजय बहुगुणा,साकेत बहुगुणा, सौरभ बहुगुणा निर्णय नहीं लेने दे रहे.
संवैधानिक पद पर बैठकर जो जो किया जा रहा सब इतिहास मे दर्ज हो रहा है कि नियम कायदे कानून परंपरा क्या होती है
ऐसा ही है क्या माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी ?
(ऋतू खंडूरी का पुरुष प्रधान राजनीति वाली खबर कमेंट बॉक्स मे )
(वरिष्ठ पत्रकार गजेन्द्र रावत की कलम से)
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...