Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali news: 25 वर्षीय महिला ने बालगंगा नदी में लगाई छलांग, 2 दिन से नहीं मिला कोई सुराग।

21-07-2023 06:19 PM

घनसाली, टिहरी:

    टिहरी जनपद के थाना क्षेत्र घनसाली स्थित बालगंगा तहसील के  हरिभजन रावत ग्राम प्रधान केमर सौड द्वारा दिनांक 20 जुलाई को चौकी चमियाला थाना घनसाली पर सूचना दी कि चमियाला के पास लाटा पैदल पुल से बबिता देवी निवासी ग्राम मयकोट पट्टी केमर उम्र 25 वर्ष द्वारा बलागंगा में छलांग लगा दी है। सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष मय चौकी चमियाला के फोर्स के साथ पैदल पुल लाटा में आये, सूचना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी गणों को एंव एसडीआरएफ को अवगत कराया गया है । वहीं दो दिनों से  सर्च ऑपरेशन में लगे एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जबकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...