ताजा खबरें (Latest News)

उत्तरकाशी:- स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार से यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज स्वीप कार्यक्रम क...


टिहरी:-
टिहरी जनपद के थानाक्षेत्र देवप्रयाग के मूल्या गांव के पास एक थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार छः लोगों में से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
शनिवार को थानाक्षेत्र देवप्रयाग के पुलिस चौकी भल्लेगांव को स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि एक थार कार बादशाह ढाबे से पीछे देवप्रयाग की तरफ नदी में गिर गयी है ।
सूचना सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में राहत बचाव उपकरण के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे ।
मौके पर एक थार कार A/F नम्बर जो रुड़की से गोचर जा रही थी जिसको सुनील गुसांई पुत्र होशियार सिंह गुसांई निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष चला रहा था। जो कि अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गयी जिसमें कुल 06 लोग सवार थे जिसमें एक महिला अनिता नेगी, पत्नी मदन सिंह नेगी, निवासी दुर्गा कालोनी रुड़की उम्र-45 वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गयी। घायल महिला को देवप्रयाग पुलिस एवं SDRF टीम द्वारा गंगा नदी में रेस्क्यू चला कर कड़ी मस्कत से ऊपर सड़क पर लाया गया, तथा सरकारी एम्बुलेंस से बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर भेजा गया जिनका ईलाज जारी है।
उक्त वाहन में कुल 06 सवार थे। अन्य 1-सुनील गुसांई पुत्र श्री होशियार सिंह गुसांई निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष (चालक)
2-मीना गुसाई पत्नी सुनील गुसांई निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद हरियाणा
3-धैर्य गुसांई पुत्र सुनील गुसांई उम्र-14 वर्ष निवासी उपरोक्त
4-सूजल गुसांई पुत्र सुनील गुसांई उम्र-12 वर्ष निवासी उपरोक्त
5-आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह गुसांई उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी रुडकी हरिद्वार की नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी है जिनको पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा गंगा नदी में सर्च अभियान चलाकर बरामद किया गया है।
सभी मृतकों को रेस्क्यू कर ऊपर सड़क पर लाया गया जिसके बाद सभी को श्रीनगर अस्पताल भेजा गया।
राहत बचाव पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, विपेन्द्र रावत, पवन रावत, देवेन्द्र सिंह, दरवान सिंह, रजनीश शर्मा, विजय भारती, रोशन।
उत्तरकाशी:- स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार से यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज स्वीप कार्यक्रम क...