Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सरकार की कथनी और करनी में फर्क है - हरक सिंह रावत

22-04-2024 09:39 PM

पौड़ी गढ़वाल:- 

   भगवान सिंह: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार की कटनी और करनी में काफी फर्क नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार द्वारा कई वादे किए गए थे। लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट का नाम अंकित भंडारी के नाम पर की घोषणा की गई लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। वही अभी तक वीआईपी के नाम का तक खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा अंकिता के माता-पिता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक अंकिता के माता पिता न्याय के लिए भटक रहे हैं। जिससे सरकार की कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आ रहा है।

    भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी द्वारा जहां मामले को विचाराधीन बताया गया तो वहीं एक्टर व एंकर राखी धनाई ने भी दोषियों को जल्द सजा दिलवाने की मांग की तो वहीं जनपद के अन्य क्षेत्रों से चांदनी समेत अन्य महिलाओं द्वारा भी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार द्वारा ठोस ठोस पैरवी कर दोषियों को सजा दिलवाए जाने की मांग उठ रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...