ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

टिहरी:-
टिहरी जनपद के कीर्ति नगर मंडल के पट्टी कडा़कोट के सारकेणा ग्रामसभा में अटल सेना द्वारा मिशन 2024 के तहत बैठक का आयोजन किया गया, प्रदेश अध्यक्ष पं.शम्भू कैलाश रतूडी़ की उपस्थिति में व किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सोवन सिंह गुसाईं और प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा संगीता पंवार जी और पूरे सारकेणा ग्राम वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष शम्भू कैलाश रतूड़ी ने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कमर कसने को कहा और प्रदेश व केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को भी आम जनता तक पहुंचने को कहा।
इस मौके पर गुरेंद्र सिंह अध्यक्ष, कुलदीप रतूड़ी को सचिव, सुरेन्द्र भंडारी किसान मोर्चा उपाध्याय, विरेंद्र रतूड़ी महासचिव किसान मोर्चा, धनवीर राणा महामंत्री, अजमेर रतूड़ी मीडिया प्रभारी, बलवीर रतूड़ी कोषाध्यक्ष, परमजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, बलवीर रावत, लीलादेवी, सुनीता रावत, कमला देवी, मंगशीरी देवी, पुष्पा देवी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...