ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

घनसाली, टिहरी:-
आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी घनसाली द्वारा एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तक तिरंगा पहुंचाने संकल्प लिया गया है, बैठक के बाद घनसाली बाजार में तिरंगा झंडा लेकर जन जागरण रैली भी निकाली गई।
वहीं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने हर घर तिरंगा अभियान के समन्वयक आनन्द बिष्ट, संयोजक चन्द्रकिशोर मैठाणी, सह सयोंजक जयवीर रावत को बनाया है । कार्यक्रम में घनसाली विधायक शाक्ति लाल शाह, भिलंगना ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, पूर्व जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष कमलेश्वर कंसवाल, रामकुमार कठैत, दिनेश गुसाईं सभी मण्डलों के महामंत्री व सभी मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री मौजूद रहे।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...