ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
रविवार को श्री कृष्णा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर रेड क्रॉस भवन उत्तरकाशी मैं चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी द्वारा स्लोगन नशा हो तो संगीत का हो एक भजन संध्या रखी गयी भजन संध्या का सुभारम्भ डॉक्टर प्रेम पोखरियाल (प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ) माधव प्रसाद जोशी चेयरमैन सुश्री रीना घलवान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया छोटे छोटे बच्चों ने भजन गाकर सुनाये.सर्व प्रथम .डॉक्टर पोखरियाल का स्वागत साल तथा गढ़वाली टोपी से किया गया तब अगतुको का किया गया.. डॉक्टर पोखरियाल के कर कमलों द्वारा बच्चो को पारितोषक भी दिया गया.बच्चो को . तथा कलकत्ता डॉक्टर मोमिता देवनाथ की याद मैं एक शोक सभा भी रखी गयी जिसमे उनकी फोटो के आगे मोमबत्ती जलाकर तथा सच्चे मन से 2 मिनिट का मौन रखा गया तथा उनको न्याय मिले और ऐसी हिर्दय विदार घटना किसी भी बच्ची के साथ घटित न हो डॉक्टर पोखरियाल द्वारा कहा गया...
इस अवसर पर चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी डॉक्टर प्रेम पोखरियाल गायिका रीना घलवान स्वाति नौटियाल जय आदित्या नौटियाल पृथ्वी नैथानी जाफर अजीत असवाल नवीन रावत तथा छोटे छोटे बच्चे शामिल रहे, उत्तरकाशी से संजय रतूड़ी की रिपोर्ट।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...