ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली, टिहरी:-
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बाजार में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवा मोर्चा के कार्यताओ द्वारा पुराने बस अड्डे से हनुमान मंदिर तक बाइक रैली निकाली गयी।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा घनसाली ने बाजार में बाइक रैली निकाली, इस मोके पर क्षेत्रीय विधयाक शक्ति लाल शाह ने कहा की हर गाँव में घरों के ऊपर देश की शान तिरंगा लहराता रहें, उन्होंने कहा की यह एक भारत का गौरव हैं उन्होंने बताया की हर मण्डल में बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं, इस मोके पर भिलंगना मण्डल के अध्यक्ष हयात सिंह कंडारी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संदीप बडोनी, जिला महामंत्री रामकुमार कठेत, नरेन्द्र डंगवाल, अनिल चौहान, कृष्णा गैरोला, मालचंद्र बिष्ट, अनीता श्रीयाल, दिनेश भाजनियाल आदि लोग मौजूद थे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...