ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
रुड़की:-
पिरान कलियर साबिर पाक का 756 वां सालाना उर्स चल रहा है जिसमें देश विदेश के कई जायरीन जियारत करने आते है।।वही हर साल की तरह इस बार भी 81 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पिरान कलियर में पहुंचा हैं आपको बता दें कि पिछले साल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पाकिस्तानी जायरीनों को गंगाजल,श्रीमद् गीता भागवत,रुद्राक्ष की माला भेंट की थी लेकिन इस बार नहीं की गई।।उन्होंने कहा कि पिछले साल पाकिस्तानी जायरीनों ने उनसे वादा किया था वो अपने मुल्क में जाकर गंगाजल,श्रीमद् गीता भागवत, रुद्राक्ष को वहां के मंदिरो में देगे उसका विडियो साझा करेंगे लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।।उन्होंने बताया कि कलियर के शहजादो की तरफ से एक बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जायरीनों को गंगाजल,श्रीमद् गीता भागवत,रुद्राक्ष नहीं बल्कि कुरान और खजूर देने चाहिए। उन्होंने कहा यदि पाकिस्तानी सिर्फ अपने धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ मानते है और दूसरे धर्म की इज्जत ना करें इसलिए ऐसे लोगों के लिए हमारे पास इज्जत नही है। उन्होंने कहा जो हमारे अराध्य देवों को पसंद नही करते है हम उन्हे कैसे पसंद कर लेंगे और जो हमारे लोगों से मौहब्बत नहीं करते हम भी उनसे मौहब्बत नही कर सकते।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...