ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी जनपद के नगर पंचायत घनसाली में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी आंनद बिष्ट ने तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक शक्ति लाल शाह, जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे नामांकन पत्र दाखिल करने के भाजपा प्रत्याशी आंनद बिष्ट ने कहा कि घनसाली शहर के विकास उनकी प्राथमिकता में रहेगा और घनसाली और चमियाला नगर पंचायत की दोनों सीटें भाजपा की छोली में जाएगी ।
इस दौरान टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला, ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बसुमति घणाता, मंडल अध्यक्ष हयात कंडारी, कविता तिवाड़ी, रघुवीर सजवाण, ममता नौटियाल, चंद्रकिशोर मैठाणी, विजेंद्र गुसाईं, कमलेश्वर कंसवाल, सुरेन्द्र रावत, रामकुमार, केदार बर्थवाल, गोविंद राणा, सीएम बिष्ट, जयवीर मियां, सीएम नौटियाल, राजीव कंडारी, जयवीर रावत, अनूप बिष्ट, अनिल चौहान, गोविंद बडोनी, आशुतोष बिष्ट, कीर्तिराम थपलियाल, राजेंद्र परमार, करण घणाता, अनीता श्रीयाल, कृष्णा गैरोला, इंदू डंगवाल, आरती रतूड़ी, चित्रा श्रीवाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...