ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा से पूर्व व होली मिलन कार्यक्रम में होटल व्यबसाईयों ने चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का विरोध किया, साथ ही यात्रा मार्गो पर विभिन चेक पोस्ट बेर्रिएर पर पुलिस द्वारा यात्र...
टिहरी:-
टिहरी जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार पर एक महिला द्वारा साथियों के साथ मिलकर सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए, जिसके बाद पूरे प्रकरण में कई प्रत्यक्षदर्शियों ने सामने आकर पूरे घटनाक्रम की सच्चाई लोगों के सामने रखी है, आपको बतादें कि बीते 6 मार्च का घटनाक्रम है जिस परिपेक्ष्य में पीड़िता के थाना घनसाली में FIR दर्ज की, जिसमें सुभाष नाम के युवक पर पीड़िता ने दुष्कर्म के प्रयास ओर मारपीट का आरोप लगाया है, साथ ही पीड़ित ने आरोपी के पिता के साथ ही भाजपा नेता परमवीर पंवार पर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष पंवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, ओर अब पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
वहीं आरोप है कि बीते रोज से एक निजी समाचार चैनल तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर "भाजपा नेता ने किया दुष्कर्म का प्रयास, हुआ फरार" की सनसनीखेज हेडलाइन से खबर चला रहा है, जिससे पूरे जिले ओर प्रदेश ने सनसनी फैली हुई है, पूरे मामले में अब कई प्रत्यक्षदर्शियों ने सामने आकर सच को सामने रखा है।
प्रत्यक्षदर्शी अनिल चौहान का कहना है कि उनकी घटनास्थल के पास ही दुकान है, पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार घटना 6 मार्च सांय 4 बजे की है, जबकि उन्होंने अपनी आंखों से दुकानें से देखा कि भाजपा नेता परमवीर पंवार अपनी पत्नी और बुद्धि पंवार, आरोपी की पत्नी के साथ घटना के 2 घंटे बाद 6 बजकर 17 मिनट पर पहुंचे, पीड़िता ओर आरोपी के बीच हुई वारदात के समय परमवीर पंवार मौके पर थे ही नहीं, बल्कि बाद में मामले के बीच बचाव में आए थे।
वहीं दूसरे प्रत्यक्ष दर्शी शीशपाल गुसाई का कहना है कि उन्होंने भी परमवीर पंवार उनकी पत्नी अंबिका पंवार समेत 4 लोगों घटना के 2 घंटे बाद मौके पर जाते देखा, लेकिन उनसे पहले कई लोग घटनास्थल पर गए थे।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी व परमवीर पंवार की पत्नी ने बताया कि वह खुद अपने पति परमवीर के साथ मौके पर गई थी, उसने पहले भी वहां पीड़िता, आरोपी समेत 10 लोग मौजूद थे, घटना स्थल पर उनके पति ने कोई सबूत नहीं मिटाए, वहां मौजूद सभी लोगों को ये पता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर एक निजी चैनल ने उनके पति की राजनैतिक छवि को धूमिल किया है, उससे उनका पूरा परिवार, शुभ चिंतक और रिश्तेदार परेशान है, उनके पति डिप्रेशन में हैं और आत्महत्या जैसी बातें उनके मन में चल रही हैं, वो पूरे घटनाक्रम की खुद गवाह हैं, लेकिन अगर दुष्प्रचार के कारण उनके पति के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार उक्त समाचार चैनल और न्यूज पोर्टल होंगे।
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा से पूर्व व होली मिलन कार्यक्रम में होटल व्यबसाईयों ने चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का विरोध किया, साथ ही यात्रा मार्गो पर विभिन चेक पोस्ट बेर्रिएर पर पुलिस द्वारा यात्र...