Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रोशन रांगड़ के पक्ष में भाजपाइयों ने किया प्रचार।

13-01-2025 10:04 PM

लंबगॉव नगर पंचायत में बीजेपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोशन रांगड़ के पक्ष में भाजपाइयों ने नगर क्षेत्र में लोगों से वोट की अपील की, अध्यक्ष प्रत्याशी रोशन रांगड़ ने कहा कि वो जिस भी घर में जा रहे है जिन भी लोगों को मिल रहे है सभी से उन्हें परिवार के सदस्य जैसा अपनत्व मिल रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में लोगो का बड़ा रुझान है लोग केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों से खुश है भाजपा के पक्ष में लोग स्वयं ही मतदान के लिए उत्साहित साथ ही रोशन रांगड़ ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनकी माताजी भरोषी देवी के कार्यकाल में लम्बगॉव में तमाम विकास कार्य हुए जिसका लाभ भी उन्हें जरूर इस चुनाव में मिलेगा. आज जिला उपाध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल,चुनाव संयोजक राजबीर कंडियाल, प्रतापनगर मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पैन्यूली, चुनाव कार्यालय प्रभारी राकेश रांगड़, निवर्तमान प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल,शक्ति केंद्र संयोजक युद्धवीर राणा,सेम मुखेम के मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा,बिरेन्द्र पँवार, यशपाल राणा आदि रहे, सभी ने भाजपा को भारी मतों से सफल बनाने का लोगों से आह्वान किया.


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।
Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन। 18-05-2025 08:30 PM

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...