ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





लालकुआ:-
भारतीय जनता पार्टी बिन्दूखत्ता के मंडल मंत्री की घिनौनी हरकत "बिन्दूखत्ता के घोडांनाला निवासी महिला के घर में घुसकर तमंचे कि नोक पर कि छेड़छाड़ कि कोशिश"मामले की तहरीर दर्ज।
भारतीय जनता पार्टी बिंदुखत्ता के मंडल मंत्री भूपेंद्र पाठक उर्फ भाई जी ने तमंचे की नोक पर महिला के घर में घुसकर की छेड़छाड़, शोर मचाने पर की महिला के साथ मारपीट। भारतीय जनता पार्टी बिन्दूखत्ता के मंडल मंत्री भूपेन्द्र पाठक उर्फ भाई जी निवासी संजय नगर बिन्दूखत्ता के खिलाफ पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार"जाते जाते दंबग भाजपा नेता ने दी महिला को जान से मारने की धमकी"फरार भाजपा नेता। बिन्दूखत्ता के घोडांनाला निवासी पीड़ित महिला द्वारा दी गई पुलिस को तहरीर में बताया गया कि बीती रात लगभग 9 बजे भूपेंद्र पाठक ने उसके घर में घुसकर तमंचे के बल पर कि उसके साथ छेडछाड व मारपीट की,शान्तनु पाराशर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर के बाद जांच में जुटी पुलिस।बिन्दूखत्ता कि एक महिला द्वारा पुलिस कल रात तहरीर मिली है जिसके आधार पर संजय नगर निवासी भूपेंद्र पाठक के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, जल्द आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...