Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे घनसाली, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कही ये बड़ी बात।

14-01-2024 04:18 PM

टिहरी:- 

    पंकज भट्ट: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने घनसाली बाजार में स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्धघाटन कर पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की बात की, उन्होंने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी का उच्चीकरण के साथ बेलेश्वर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर उन्होंने हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वछता के प्रति संदेश दिया।

    रविवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत घनसाली पहुंचे। जंहा पर उन्होंने स्मृति नर्सिंग होम एन्ड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्धघाटन किया, उन्होंने सुदुर क्षेत्र में नर्सिंग होम खोलने को लेकर संचालक डॉ रमेश भट्ट को बधाई दी तथा लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने की शुभकामना दी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधयाक शक्ति लाल शाह ने कहा कि भिलंगना ब्लॉक में दो अस्पताल प्रमुख हैं, जिनमे एक्सरे टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हैं जिस पर मंत्री ने जल्द भर्ती करने की बात कही, विधायक ने कहा कि इन अस्पतालों का उच्चीकरण के साथ डॉक्टरों की कमी दूर करने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने दूर दराज क्षेत्रो में अस्पताल और महाविद्यालयों को खोलने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आज सुदूर आँचल क्षेत्रो में सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये उचित कदम उठा रही है, उन्होंने कहा कि प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के उच्चीकरण के साथ ही बेलेस्वर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की बात कही उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र घनसाली में जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाये जिसमे विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांची योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जाये जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके। उन्होंने जल्द ही बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के राजकीयकरण करने की बात भी कही।

    इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, येकेश्वर ब्लॉक प्रमुख नीरज पाँचरी, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण, राजेन्द्र बिष्ट, नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ रमेश भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष हयात सिंह कंडारी, माल चंद्र बिष्ट, आनंद बिष्ट, जयवीर मिंया, परमवीर पंवार, रामकुमार कठैत, डॉ नरेंद्र डंगवाल, अनिल चौहान, दिनेश भजनियाल, कुशाल रावत, आशुतोष बिष्ट , सहित कई लोग मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...