ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली, टिहरी:-
घनसाली चमियाला मोटर मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर।
चार धाम यात्रियों के वाहन ने रौंदा बाइक सवार को।
बाइक सवार युवक का पैर फैक्चर।
यात्रियों को गंगोत्री से केदारनाथ लेकर जा रहा था वाहन चालक।
घनसाली चमियाला मोटर मार्ग पर सेंदुल के पास हुआ हादसा।
दो युवक थेे बाइक में सावर, एक सुरक्षित एक गंभीर घायल ।
सेंदुल गांव के ही बताए जा रहे हैं दोनों युवक।
प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर भर्ती।
HR55AC8340 हरियाणा राज्य का बताया जा रहा वाहन ।
तेज रफ्तार के कारण कार का फटा टायर ।
दुर्घटना करके भागने की कोशिश कर रहा था कार चालक।
स्थानीय लोगों ने रोका यात्री का वाहन ।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...