Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पिछले साल 23 सितंबर से लापता चल रही नाबालिका को टिहरी पुलिस ने चण्डीगढ से किया गया सकुशल बरामद।

07-01-2024 09:09 PM

टिहरी:- 

    खबर टिहरी जनपद के थान घनसाली से है जहां पिछले वर्ष  24 सितंबर  को एक व्यक्ति द्वारा, अपनी नाबालिक पुत्री के दिनांक 23.09.2023 को घर से स्कूल के लिये जाने व वापस ना आने तथा दिनांक 25.09.2023 को एक और व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिक पुत्र के दिनांक 23.09.2023 को घनसाली बाजार जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना घनसाली में क्रमशः मु0अ0सं0 39/2023 व 40/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

    जिस पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी सदर क्ष के पर्यवेक्षण में टिहरी पुलिस द्वारा सीआईयू शाखा की सहायता से सीसीटीवी फुटेज व गुमशुदा बालक व बालिका के मोबाईल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा/अपहृत बालक व बालिका का लोकेशन व सुरागरसी पतारसी की गयी तो दोनों की लोकेशन मंगलूरू, कर्नाटका मिली जहां पर पूर्व में भी थाना पुलिस द्वारा 10 दिन तक कर्नाटका में रहकर दोनों की तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये किन्तु उपरोक्त दोनों बालक व बालिक द्वारा लगातार अपना लोकेशन बदलने के कारण बरामदगी चुनौतीपूर्ण होती जा रही थी। टिहरी पुलिस टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी हेतु कर्नाटका, महाराष्ट् के पुणे मुम्बई आदि जिलों में तथा सम्भावित स्थानों पर पतारसी सुरागरसी की गयी किन्तु अपहृता को बरामद नहीं किया जा सका। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना स्तर पर पुनः टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त के बालक व बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को उक्त बालक व बालिका की नयी लोकेशन के आधार पर चण्डीगढ पंजाब रवाना किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयास से तथा सटीक मोबाईल लोकेशन विश्लेषण के आधार पर दोनों बालक व बालिका को दिनांक 06.01.2024 को रानीमाजरा न्यू चण्डीगढ से सकुशल बरामद किया गया। बरामदशुदा दोनो बालक व बालिका को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात मेडिकल परीक्षण के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

    पुलिस टीम में थाना घनसाली से थानाध्यक्ष  राजेश बिष्ट, उ0 नि0  सत्येन्द्र भण्डारी, बरसा रमोला,  राजीव कुमार,  विमला शर्मा, थाना घनसाली नजाकत अली व  रविन्द्र नेगी , सीआईयू शाखा, जनपद टिहरी गढवाल। आदि लोग नबालिका को सकुशल बरामद करने में सफल हुए।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...