ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

चमियाला:-
कुछ दिनों बाद शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर नगर पंचायत चमियाला क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी के आदेश के क्रम में चार धाम यात्रा को मध्य नजर रखते हुए नगर पंचायत चमियाला के सभी पर्यावरण मित्रों द्वारा पुलिस प्रशासनिक के विशेष सहयोग व्यवस्था से स्वच्छता अभियान के तहत नगर क्षेत्र सड़क किनारे नालियों की विस्तृत सफाई कार्यक्रम नगर पंचायत सफाई कर्मियों पर्यावरण मित्रों संदीप कुमार मिथलेश गौरव कुमार मनोहर अभिषेक मनोज प्रेमलता सूरज कुमार सभी पर्यावरण मित्रों एवं नगर पंचायत वाहन चालक विशन सिंह व नगर पंचायत कार्यालय कर्मि सुरेंद्र रावत भगवत सिंह पवार व समस्त कार्यालय कर्मियों एवम पुलिस प्रशासन घनसाली का विशेष सहयोग एवम् टैक्सी यूनियन की और से भी बहुत सुंदर सहयोग से वार्ड संख्या 2 चमियाला गांव से वार्ड संख्या 3 होते हुए टैक्सी यूनियन पॉइंट मान चंम्पुवा देवता मंदिर तक JCB से नाली सफाई कार्य करवाया गया।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...