ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


देहरादून:-
सोमवार को सुभारती अस्पताल के सयोजन से आर्यन संगठन ने हरेला के पावन पर्व पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया सुभारती विश्वविद्यालय की तरफ़ से विकेंद्र सिंह कठैत जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल डबराल जी को वृक्ष दे कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया आर्यन संगठन के प्रदेश महा सचिव गोतम काला जी ने कहा की आर्यन संगठन की आर्यन छात्र इकाई पूरे प्रदेश में हरेला के उपलक्ष्य में प्रदेश के सारे विश्वविद्यालय में वृक्षरोपण का कार्यक्रम की शुरुआत करेगा प्रदेश अध्यक्ष अनिल डबराल जी ने हरेला के पावन पर्व पर सभी लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में सुभारती के अधिकारी विकेंद्र सिंह कठैत और आर्यन के ज़िला अध्यक्ष अखिलेश क्षेत्री, आकाश गोर (पूर्व महासचिव Dav पीजी कॉलेज ) ललित पाँवर (पूर्व महासचिव SGRR पीजी कॉलेज ), जयबीर रावत, मगन नेगी, करन , सौरब रावत, सुमित श्रीवास्तव, सोयेब, करन आदि उपस्थित रहे।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...