ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना तत्पश्चात् विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को "Employee of the Month" घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। उसके उपरान्त जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए।*
चारधाम यात्रा-2024 व्यवस्था की समीक्षा।
साइबर सम्बंधी अपराधों एवं शिकायतों की समीक्षा।
महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा ।
मोटर वाहन अधिनियम एवं अन्य चालानों की समीक्षा।
मादक पदार्थों (ड्रग्स) के संबंध में पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा / कार्यवाही। 6-विशेष आख्या श्रेणी के अपराधों तथा अन्य अभियोगों की गहन समीक्षा।
समस्त लम्बित विवेचनाओं / पार्ट पेंडिंग/पुनर्विवेचनाओं / राजस्व क्षेत्र से सम्बंधित विवेचनाओं की समीक्षा।
जनपद में प्रचलित वृहद/लघु/छुद्र निर्माण, लम्बित प्रस्तावों / प्रारम्भिक जांचों की समीक्षा। 9-कोतवाली / थाना से सम्मन / वारण्ट की तामील की समीक्षा।
ए०एन०टी०एफ०/ सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा।
सी०एम० हैल्प लाइन / अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में समीक्षा। 12-महिला शिकायत / काउन्सिलिंग / रिसिविंग सम्बंधी प्रकरणों की समीक्षा।
पेंशन प्रकरण/विभागीय कार्यवाही / बजट की समीक्षा / एचआरएमएस की प्रगति की समीक्षा।
विवेचकों द्वारा विवेचना में TABS के प्रयोग की समीक्षा।
उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पर आने वाली शिकायतों एवं 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा/थाना वाहनों में लगे एम०डी०टी० के प्रयोग / रिस्पोन्स की समीक्षा।
हाईवे / सिटी पैट्रोल वाहनों के कार्यों की समीक्षा।
मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जे0 आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टि0 ग0, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्रीमती अस्मिता ममगाईं, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, श्रीमती ओशिन जोशी,
क्षेत्राधिकारी टिहरी गढ़वाल, वाचक SSP, जनपद टिहरी गढ़वाल, RI पुलिस लाईन, एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी व पुरस्कृत किया गए अनिल सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...