ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




देहरादून:-
देहरादून के डोईवाला में बना टोल प्लाजा स्थानीय लोगो के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, ऐसे में लोकल पास बनाने में स्थानीय को परेशान करा जा रहा है, रोजाना स्थानीय लोग पास के लिए टोल प्लाजा जाते है तो वहा के मैनेजर टोल पास बनाने से इंकार कर देते है।
इसी शिकायत को लेकर जब डोईवाला के विधायक टोल प्लाजा पहुंचे तो टोल प्लाजा स्टाफ और भाजपा विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला व टोल प्लाजा मैनेजर के बीच जमकर तकरार हुई, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया जो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसने साफ नजर आ रहा है की टोल मैनेजर विधायक के साथ जमकर बहस कर रहा है।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...