Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

60 लाख रुपए खर्च होने के बाद भी, प्यासे हैं लोग, मजाक बना जलजीवन मिशन।

19-06-2024 03:15 PM

उत्तरकाशी:- 

    संजय रतूड़ी - जनपद उत्तरकाशी के विकास खंण्ड चिन्याली सोड के कपराडा गांव मे जलजीवन मिशन के तहत लोगों के घरों मे पानी के नल तो लगा दिए गये पर लोग पानी के आभाव मे आज भी प्यासे है ग्रामीणों का कहना है कि पाईप लाईन को विछाते समय घोर लापरवाही बरती गयी है जमीन से लाईन को इतनी हाईट दी गयी है कि मोटर से भी पानी चढना संभव नही है ऐसे मे जलजीवन मिशन के तहत इस गांव मे पैसों की बन्दर बांट की संभावनाओं से इन्कार नही किया जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि ना तो संम्वन्धित विभाग उनकी सुन रहा है ओर न कोई जन प्रतिनिधि ऐसे मे वह अपने घरों मे सो पीस के तोर पर लगे इन पाईपों को उखाड़कर जिलाअधिकारी कार्यालय मे जमा करने वाले हैं ।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...