Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

फिर ह्यूद कू मैनू भी शुरू हो गया, कही पाला कही बर्फ का टैम भी आ गया, ब्यो- बराती हो या कुछ और कार्यक्रम नेता भी खूब दिखाई दे रहे बरसाती मैंढक की तरह

30-06-2022 04:32 PM

उर्मिला महर सिलकोटी -दीदी की कलम से:

    चुनाव की बयार चलने लगी है पूरे प्रदेश में और चलनी भी चाहिए जनता बैठी है आश लगाए और फिर ह्यूद कू मैनू भी शुरू हो गया, कही पाला कही वर्फ़ का टैम भी आ गया, ब्यो- बराती हो या कुछ और कार्यक्रम नेता भी खूब दिखाई दे रहे बरसाती मैंढक की तरह,, जो कुछ दिन टर टर करके जनता को कुँऐ मे ढकेल कर खुद गायब हो जाएंगे, कभी कभी तो थौल कौथीग की तरह रैलियों के दर्शन भी हो जाते हैं,, और गाँव गली मे जिनको बाटा चलना नही आता वो भी किसी दुल्हे की तरह चल रहे हैं गाँव के फेराभौंरा  लगाने बाजणे- गाजणे फूल माला पहने नेता आहा वाह वाह क्या रौनक है नेताओं के मुखड़े पर,काश रोज ही होती!!  जो नेता केवल शुभकामनाएँ भेजकर इतिश्री कर लिया करते थे वे आज हरहाल मे खुद या अपने दूतों को भेजकर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, कोई स्वाले पूरी पकोडे बना रहा है कोई नाच रहा है!! और जनता बैचारी कहीं कहीं तो इतनी खुश हो रही है कि जैसे स्वर्गलोक से देवता पधारे हों!! नेता भी घर आकर खुश हो रहे मन मुस्का रहे ले मारा पापड़ वाले को जनता इस बार और चालाक हो गयी  ," वो भी मन ही मन मुस्कुरा रही है बैटा 2022 मे बताते हैं"आखिर हो तो जनता के सेवक चारों और धूम भी है डीजे की जरूरत ही कहाँ हर और जिन्दाबाद मुर्दाबाद का शोर जो है, खामोशी भी है वोटर छंटनी कर रहा है चर्चाओं का बाजार गर्म है  (ताप्यूँ घाम क्या तापण अर दैख्यूँ मनखी  क्या देखण) महिलाओं के अंदर भी अजीब सी हिलोरें चल रही है  उनको मौका क्यों नहीं दिया जाता और शायद कईयो  के भाग उल्ट पल्ट कर ही डालेंगी मेरे पहाड़ की बहने, युवाओं के अंदर भी कुछ बातें मन ही मन चल रही हैं क्या वे डिग्रियों का एगजीवीशन लगाएँ, इस बार बहुत निर्णायक होगा महिलाओं और युवाओं का वोट ।

लेखक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं उक्रांद नेत्री है।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...