ताजा खबरें (Latest News)

ग्रामीणों की जो जाने जा रही है इसका जिम्मेदार कौन??उत्तरकाशी - संजय रतूड़ी उत्तराखंड को बने 25 साल हो गए हैं, इन 25 सालों में कई सरकारें आईं और गईं विकास के लाख दावे हर बार होते हैं लेकिन वो विकास सिर्फ देहरादू...



पंकज भट्ट, घनसाली। पुलिस द्वारा चमियाला बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। एस ओ संजीव थापलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे । जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार बिरम सिंह पंवार व थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल के नेतृत्व में 26 अप्रैल को थाना घनसाली पुलिस द्वारा चमियाला बाज़ार में दुकानों के बाहर सामान रखे जाने व मोटरसाइकिल/ वाहनों को बेतरतीब खड़ा ना करने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई तथा जिन दुकानों के बाहर सामान रखा पाया गया उनके विरुद्ध अभियान चलाते हुए सडक के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया।, सड़क किनारे फल सब्जी लगाने वाले व अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में 8 चालान तथा सड़क किनारे बेतरतीब खड़े 10 वाहनों का चालान व 16 वाहनों का चस्पाँ चालान किया गया जिसमें तहसील प्रशासन,नगर पंचायत व पुलिस बल मौजूद रहा।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने सम्बन्धित अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
ग्रामीणों की जो जाने जा रही है इसका जिम्मेदार कौन??उत्तरकाशी - संजय रतूड़ी उत्तराखंड को बने 25 साल हो गए हैं, इन 25 सालों में कई सरकारें आईं और गईं विकास के लाख दावे हर बार होते हैं लेकिन वो विकास सिर्फ देहरादू...