Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: लोगों का पैसा लेकर भाग गया एलयूसीसी, ब्रांच के बाहर एजेंटों का हंगामा।

22-02-2025 08:30 AM

घनसाली: एलयूसीसी (लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्टकंपनी) में खाताधारकों की धनराशि आहरित न होने पर हंगामा किया। साथ ही कंपनी व संचालकों के खिलाफ थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

घनसाली क्षेत्र की महिला कृष्णा देवी, राजेश्वरी देवी, मोनिका देवी, दीपा देवी, राजी कविता देवी, सुलोचना देवी आदि ने शुक्रवार को बाजार स्थित एलयूसीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते पैसा हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि लोगों की मेहनत की कमाई को कंपनी संचालकों ने ठिकाने लगा दिया है। स्थानीय मैनेजर हर्षमणि नौटियाल, राजपाल गुसाईं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। कंपनी में एजेंट का कार्य कर रही कृष्णा ने बताया कि मैनेजर नौटियाल के झांसे में आने से करोड़ों रुपये डूब गए हैं।

उन्होंने बताया कि कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय नत्थुवाला में बंद हो गया है। कंपनी में क्षेत्र के लोगों के करीब पौने 2 करोड़ रुपये जमा हैं। लेकिन जनवरी 2024 से उनका कोई भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मैनेजर राजपाल सिंह से वार्ता कर धनराशि के भुगतान की मांग की।

शाखा प्रबंधक राजपाल ने बताया कि वर्तमान में सभी ग्राहकों के खाते होल्ड होने से भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिस पर महिलाएं आक्रोशित हो गई। ग्रामीणहर्षिलादेवी, लक्ष्मीदेवी, निर्मला देवी, मोनिका देवी, कुसुम देवी, रीना देवी, मंजू देवी भी इस

कंपनी में एजेंट का कार्य कर रही थे। उन्होंने थाने में तहरीर देकर पैसा वापस लाने की गुहार लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि एलयूसीसी का मामला पूरे प्रदेश में चल रहा है। इसकी जांच करने के साथ ही सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...