ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...


घनसाली- प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में प्रयोगशाला सहायको की पदोन्नति ढांचा न बनाये जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बाल गंगा डिग्री कॉलेज के प्रयोगशाला सहायको ने काली फीती बांध कर विरोध जताया तथा शीघ्र मांगो का निस्तारण न होने पर 15 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर सामुहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है।
सोमवार को घनसाली विकास खंड के एक मात्र उच्च शिक्षा के केंद्र में कॉलेज के प्रयोगशाला सहायको ने बह पर काली फीती बांध कर कहा कि सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में प्रयोगशाला सहायको की वर्ष 2013 से स्वीकृत 2400 ग्रेड पे एक जनवरी 2006 से लागू किया जाय, शैक्षिक योग्यता बढ़ाई जाय एवं ग्रेड पे उच्चीकृत किया जाय तथा पांच पदीय पदोन्नति ढांचे का इस्टाफ़िंग पैटर्न पुनर्गठन कर प्रस्ताव कैबनेट में लाया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त मांगो को लेकर वह दस साल से आंदोलन रत है लेकिन सरकार व शासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है । इस अवसर पर संघ के शाखा अध्यक्ष गिरीश नोटियाल, अनिल कंसवाल,बृजलाल, गणेश प्रसाद,जितेंद्र सिंह,राजेश मैठाणी, अशीष भट्ट,सुलोचना आदि मौजूद थे।
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...