ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


Nmops की राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा भिलंगना के शिक्षकों ने ups गजट नोटिफिकेशन का विरोध प्रदर्शन किया।
घनसाली:- सरकार द्वारा ups गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड भिलंगना के अध्यक्ष महावीर धनियाल ने बताया कि शिक्षक कर्मचारियों के साथ धोखा है, जबकि उन्होंने कहा कि पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है इसकी बहाली के लिए हर संघर्ष एवं आंदोलन हेतु प्राथमिक शिक्षक भिलंगना चट्टानी एकता के साथ सदैव तैयार हैं,
मंगलवार को को nmops के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर तथा उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन टिहरी के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा भिलंगना के समस्त शिक्षकों द्वारा अपने अपने कार्य स्थल पर ups गजट नोटिफिकेशन का विरोध करते हुए सादे कागज पर ups लिखकर दहन किया गया ।
चंद्रवीर सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों की एक ही मांग है की पुरानी पेंशन हू बहु लागू हो किन्तु सरकार द्वारा पहले NPS ओर फिर UPS पेंशन योजना लाई गई है जो पूरी तरह से कार्मिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। नेगी ने कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु समय समय पर होने वाले हर एक आंदोलन हेतु प्रेरित किया जाएगा।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...