Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।

29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्ट

घनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी 

प्रबंधक बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के द्वारा शासन प्रशासन को दी गई और शासन प्रशासन की ओर से थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने डिवाइस का निरीक्षण किया इसके पश्चात प्रशांत जोशी के द्वारा डिवाइस को थानाध्यक्ष घनसाली को सौंपा गया। जानकारी मिली कि यह डिवाइस मौसम विभाग का है आमतौर पर मोसम विभाग मौसम की जानकारी हेतु इस तरह के डीवाइज को आसमान में उड़ाता है किंतु इस पर मेड इन कोरिया लिखा होने के वजह से ग्रामीणों ने सुरक्षा दृष्टिगत इसकी जानकार प्रशासन को दी गई, मौके पर प्रशांत जोशी, प्यारे लाल जोशी, रमेश, हरीश, प्रभात, संगीत, राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...