ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली, टिहरी:-
खबर टिहरी जनपद के थाना घनसाली से है जहां पिछले वर्ष 24. सितंबर को एक व्यक्ति द्वारा, अपनी नाबालिक पुत्री के दिनांक 23.09.2023 को घर से स्कूल के लिये जाने व वापस ना आने तथा दिनांक 25.09.2023 को एक और व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिक पुत्र के दिनांक 23.09.2023 को घनसाली बाजार जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना घनसाली में क्रमशः मु.अ.सं. 39/2023 व 40/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर क्ष के पर्यवेक्षण में टिहरी पुलिस द्वारा सीआईयू शाखा की सहायता से सीसीटीवी फुटेज व गुमशुदा बालक व बालिका के मोबाईल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा/अपहृत बालक व बालिका का लोकेशन व सुरागरसी पतारसी की गयी तो दोनों की लोकेशन मंगलूरू, कर्नाटका मिली जहां पर पूर्व में भी थाना पुलिस द्वारा 10 दिन तक कर्नाटका में रहकर दोनों की तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये किन्तु उपरोक्त दोनों बालक व बालिक द्वारा लगातार अपना लोकेशन बदलने के कारण बरामदगी चुनौतीपूर्ण होती जा रही थी। टिहरी पुलिस टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी हेतु कर्नाटका , महाराष्ट् के पुणे मुम्बई आदि जिलों में तथा सम्भावित स्थानों पर पतारसी सुरागरसी की गयी किन्तु अपहृता को बरामद नहीं किया जा सका। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना स्तर पर पुनः टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त के बालक व बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को उक्त बालक व बालिका की नयी लोकेशन के आधार पर चण्डीगढ पंजाब रवाना किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयास से तथा सटीक मोबाईल लोकेशन विश्लेषण के आधार पर दोनों बालक व बालिका को दिनांक 06.01.2024 को रानीमाजरा न्यू चण्डीगढ से सकुशल बरामद किया गया। बरामदशुदा दोनो बालक व बालिका को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात मेडिकल परीक्षण के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम में थाना घनसाली से थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट, उ0नि0 सत्येन्द्र भण्डारी, बरसा रमोला, राजीव कुमार, विमला शर्मा, थाना घनसाली नजाकत अली व रविन्द्र नेगी , सीआईयू शाखा, जनपद टिहरी गढवाल। आदि लोग नबालिका को सकुशल बरामद करने में सफल हुए ।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...